Advertisement

भारत

फिर सूट-बूट में दिखे राहुल गांधी, ये लुक भी हो चुके हैं VIRAL

संदीप कुमार सिंह
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • 1/8

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खाड़ी देश बहरीन के एकदिवसीय दौरे पर हैं. ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन के सदस्यों ने राहुल का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. यहां राहुल 50 देशों के भारतीय मूल के बिजनेस लीडरों से मुलाकात और भारत की अर्थव्यवस्था व आर्थिक मंदी पर चर्चा करेंगे. बता दें  कि कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद ये राहुल गांधी का पहला विदेशी दौरा है. आमतौर पर कुर्ता-पायजामा में नजर आने वाले राहुल यहां सूट- बूट में नजर आए हैं. इससे पहले भी राहुल के कई लुक वायरल हो चुके हैं.

  • 2/8

इससे पहले राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान  गुजराती खाने का भरपूर लुत्फ उठाते हुए नजर आए थे. इस दौरान राहुल नीली टी-शर्ट और जींस में थे.  उस समय राहुल गांधी को काठियावाड़ी खाने का जायका कुछ यूं पसंद आया कि वे होटल के कुक से मिलने रसोई तक पहुंच गए थे. राहुल को देखकर वहां मौजूद लड़कियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई थी.

  • 3/8

राहुल गांधी जब नार्वे गए थे तो वहां उन्होंने नॉर्वे सेंट्रल बैंक के प्रमुख से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बंद गले का सूट पहना था. राहुल इस ड्रेस में बिल्कुल अपने पिता राजीव गांधी की तरह नजर आ रहे थे और उनके बैठने का अंदाज भी उन्हीं से मेल खाता नजर आया.

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले राहुल गांधी का पगड़ी लुक भी काफी वायरल हुआ था. राहुल ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान पगड़ी लगाई थी.

  • 5/8

बता दें कि राहुल गांधी जनसभाओं के दौरान अपने सिंपल लुक (कुर्ता-पायजामा) के लिए जाने जाते हैं. ये तस्वीर तब की है जब राहुल गांधी अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में मत्था टेकने गए थे.

  • 6/8

राहुल गांधी ने बहरीन जाने से पहले ट्वीट कर कहा, ‘‘एनआरआई हमारी सॉफ्ट पावर के वास्तविक प्रतिनिधि और दुनिया भर में हमारे देश के ब्रांड एंबेसडर हैं. बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं.’’

Advertisement
  • 7/8

राहुल का बहरीन दौरा सिर्फ खाड़ी देशों में रह रहे NRI से मुलाकात ही नहीं है, बल्कि इसके सियासी मायने भी हैं. राहुल ने जिस प्रकार अपनी अमेरिका दौरे के जरिए गुजरात की सियासी बिसात बिछाई थी. राहुल ने उसी तर्ज पर बहरीन पहुंचे हैं, जिसे कर्नाटक कनेक्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

  • 8/8

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल पर हमला किया है. सोमवार सुबह राव ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. पहले उन्होंने कॉलेज जाना शुरू किया, उसके बाद मंदिर और अब एनआरआई से वार्तालाप कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement