Advertisement

भारत

बंद हो चुका है अयोध्या का यह बस अड्डा, कहां रुकेगी जनकपुर की बस

अजीत तिवारी/कुमार अभिषेक
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाल दौरे के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर शुक्रवार को हिंदुओं के दो पावन स्थलों, जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया. लेकिन सवाल ये है कि अयोध्या आने वाली ये बस कहां से खुलेगी और कहां रुकेगी. क्योंकि अयोध्या का बस अड्डा जर्जर अवस्था में है.

  • 2/5

जनकपुर से अयोध्या आने वाली बस इसी बस अड्डे पर आएगी. लेकिन यह बस स्टॉप सालों पहले बंद हो चुका है और अब अयोध्या में बसें सड़क पर खड़ी होती हैं. सड़क से ही खुलती हैं.

  • 3/5

जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से एक भी बस स्टैंड नहीं बनाया गया है, ऐसे में जनकपुर से अयोध्या आने वाली बस कहां से खुलेगी और कहां रुकेगी इसकी जानकारी प्रशासन तक को भी नहीं है.

Advertisement
  • 4/5

आपको बता दें कि एक बस जो कि जनकपुर से अयोध्या आ रही है उसके आवभगत की पूरी तैयारी है. योगी आदित्यनाथ खुद बस के यात्रियों का स्वागत करेंगे और यहां से उसी बस की रवानगी को भी हरी झंडी दिखाएंगे लेकिन दूसरे बसों के लिए कोई इंतजाम अयोध्या में नहीं है.

  • 5/5

पीएम मोदी ने बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, 'जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं.' यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने से संबंधित रामायण सर्किट का हिस्सा है. मोदी ने 20 वीं सदी के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पहुंचने और पूजा-अर्चना करने के उपरांत इस बस सेवा का शुभारंभ किया.

Advertisement
Advertisement