Advertisement

भारत

ISRO के 15 केंद्रों पर 16,000 वैज्ञानिक काम करते हैं, तब पूरा होता है एक मिशन

ऋचीक मिश्रा
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/15

ISRO 15 जुलाई को Chandrayaan-2 लॉन्च करने वाला है. पर क्या आपको पता है कि चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर, लैंडर, रोवर और इसके रॉकेट जीएसएलवी-एमके 3 को कितने वैज्ञानिकों ने बनाया है? इसमें इसरो के कितने केंद्र शामिल थे? देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक संस्थान के विभिन्न राज्यों में मौजूद प्रमुख 15 केंद्रों में करीब 16,000 वैज्ञानिक काम करते हैं. ये सब मिलकर जब काम करते हैं तब पूरा होता है एक अंतरिक्ष मिशन. इसमें सबसे पहले आता है अंतरिक्ष विभाग और इसरो मुख्यालय. बेंगलुरु में स्थित इस सेंटर से ही इसरो की सभी योजनाओं की प्लानिंग होती है. इस सेंटर का नाम अंतरिक्ष भवन है. आइए जानते हैं ISRO के प्रमुख केंद्रों और उनके काम के बारे में...

  • 2/15

1. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC)

तिरुवनंतपुरम में मौजूद इस सेंटर में एयरोनॉटिक्स, एवियोनिक्स, व्हीकल इंटीग्रेशन, केमिकल्स, प्रोपल्शन, अंतरिक्षीय हथियार आदि पर रिसर्च करता है. साथ ही इसरो के रॉकेट के डिजाइन, केंद्रों से संबंधित विकास कार्य भी इसी सेंटर के जिम्मे हैं.

  • 3/15

2. लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC)

तिरुवनंतपुरम के वलियामला में स्थित इस सेंटर में सभी रॉकेट के लिक्विड प्रोपल्शन स्टेज बनाता है. यानी रॉकेट का तरल ईंधन वाला हिस्सा यहीं बनता है. इसका दूसरा सेंटर बेंगलुरु में स्थित है.

Advertisement
  • 4/15

3. सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC)

सतीश धवन स्पेस सेंटर चेन्नई से 100 किमी दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित है. यही वह जगह है जहां से सभी उपग्रह लॉन्च किए जाते हैं. यहीं पर मिशन कंट्रोल सेंटर है जहां से इन रॉकेटों और उपग्रहों की लॉन्चिंग और उसके बाद की प्रणालियों पर नजर रखी जाती है.

  • 5/15

4. यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC)

बेंगलुरु में स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर को पहले इसरो सैटेलाइट सेंटर कहा जाता था. यहीं पर देश के सारे सैटेलाइट बनते हैं. ये सैटेलाइट कैसे काम करेंगे, उसका कौन सा हिस्सा कौन सा सेंटर बनाएगा आदि फैसले यहीं लिए जाते हैं.

  • 6/15

5. इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC)

तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में स्थित इस सेंटर पर रॉकेट के प्रोपल्शन सिस्टम (प्रणोदक प्रणाली) पर काम किया जाता है. यहीं पर रॉकेट में उपयोग होने वाले सभी इंजनों को बनाया जाता है. जिसमें क्रायोजेनिक इंजन, थस्टर्स और सामान्य इंजन शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/15

6. स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC)

अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में उपग्रहों और रॉकेटों में लगने वाले पेलोड्स और सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं. ये एप्लीकेशन कम्यूनिकेशन, नेविगेशन, रिमोट सेंसिंग, मौसम, अर्थ ऑब्जरवेशन, ट्रांसपोंडर्स आदि से संबंधित होते हैं.

  • 8/15

7. नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC)

हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर का पूरा काम रिमोट सेंसिंग सेंटर का डाटा जुटाने, उन्हें बाकी केंद्रों को देने और आपदा प्रबंधन में सरकार की मदद करना मुख्य काम है. इसके अलावा डिजिटल मैपिंग, एरियल इमेजेस से जुड़े काम होते हैं.

  • 9/15

8. इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC)

बेंगलुरु के पीनिया में स्थित इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क सभी उपग्रहों के मार्ग की जानकारी देता है. कौन सा उपग्रह किस जगह पर है. उसे कैसे चलना है यह सब ISTRAC तय करता है. इसके सेंटर्स लखनऊ, मॉरिशस, श्रीहरिकोटा, पोर्ट ब्लेयर, तिरुवनंतपुरम, ब्रुनेई, और बायक (इंडोनेशिया) में भी हैं.

Advertisement
  • 10/15

9. मिशन कंट्रोल फैसिलिटी (MCF)

कर्नाटक के हासन में स्थित मिशन कंट्रोल फैसिलिटी का दूसरा केंद्र भोपाल में भी है. यह इनसेट, जीसैट, कल्पना और आईआरएनएसएस श्रेणी के उपग्रहों की निगरानी करता है. यह सेंटर उपग्रहों की कक्षा, जरूरत के मुताबिक कक्षा में बदलाव और बुरे हालात में उपग्रहों की रिकवरी का काम भी करता है.

  • 11/15

10. इसरो इनर्शियल सिस्टम्स यूनिट (IISU)

तिरुवनंतपुरम स्थित इसरो इनर्शियल सिस्टम्स यूनिट रॉकेट के लॉन्च होने के लिए जरूरी शुरुआती प्रोग्राम और नेविगेशन सिस्टम पर काम करता है. यही वह जगह है जो यह निर्धारित करती है कि मिशन कैसे सस्ता, टिकाऊ और भरोसेमंद रहे और दुनिया में नाम ऊंचा कर सके.

  • 12/15

11. लेबोरेटरी फॉर इलेक्ट्रो-ऑपटिक्स सिस्टम्स (LEOS)

बेंगलुरू स्थित इस सेंटर में रॉकेटों और उपग्रहों में लगने वाले सेंसंर्स बनाए जाते हैं. जैसे- अर्थ सेंसर, स्टार सेंसर, सन सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर आदि. साथ ही यहां पर रॉकेटों और सैटेलाइट पर लगने वाले कैमरों को बनाया जाता है उन्हें लेकर रिसर्च किया जाता है.

  • 13/15

12. डेवलपमेंट-एजुकेशनल कम्यूनिकेशन यूनिट (DECU)

अहमदाबाद स्थित इसरो के डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल कम्यूनिकेशन यूनिट में उपग्रहों के बीच होने वाली संचार प्रणाली को विकसित किया जाता है. साथ ही समाज के लिए उपयोग में आने वाली प्रणालियों को विकसित करने का काम भी इसी यूनिट के पास है.

  • 14/15

13. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS)

देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग सेंटर में रिमोट सेंसिंग और जियो इंफॉर्मेटिक्स और इन दोनों से संबंधित एप्लीकेशन को विकसित करने का काम करता है. यह सेंटर संयुक्त राष्ट्र के सेंटर फॉर स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन इन एशिया एंड पैसिफिक के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाता है.

  • 15/15

14. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ACL)

भारत सरकार की यह कंपनी इसरो की व्यवसायिक इकाई है. यह विदेशी और देसी ग्राहकों से इसरो की सेवाओं के लिए डील करती है. किस देश के कितने उपग्रह छोड़े जाएंगे, उसकी कितनी कीमत आएगी और ट्रांसपोंडर्स लीज सर्विसेज जैसे काम एंट्रिक्स करता है.

Advertisement
Advertisement