दिल्ली में युथ कांग्रेस ने वोटर लिस्ट विवाद को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. यह प्रदर्शन बिहार में चलाए गए स्पेशल इंटेंसिव रीविज़न (एसआइआर) अभियान से जुड़ा है, जिसमें लगभग 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जहां हटे हुए नामों की जानकारी मांगी जा रही है.