युद्ध यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा हैं, दिल्ली से करीब 4500 किलोमीटर दूर लड़ी जा रही इस जंग ने भारत में लोगों की सांसें अटका रखी हैं, क्योंकि यूक्रेन में अभी भी हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों और अन्य लोगों की वापसी करवाई जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट मंत्री सुभाष गर्ग ने घर लौट रहे बच्चों को रिसीव किया. जिसके बाद सभी स्टूडेंट्स को राजस्थान हाउस ले जाया गया. मंत्री गर्ग ने स्टूडेंट्स से बात कर यूक्रेन के हालात जाने. जिसके बाद सभी बच्चों को सरकार द्बारा दिल्ली से उनके घर तक पहुंचाया गया.