भारत में मौसम के कई रूप नजर आ रहे हैं. देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाके लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो 2 मई को महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, रायलसीमा, तेलंगाना और ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.