अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के बीच, भारत की आर्थिक प्रगति और सुरक्षा संकल्प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बयान में कहा गया कि कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं, लेकिन भारत अब विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. यह भी कहा गया कि कुछ ताकतें भारत के विकास को रोकना चाहती हैं और भारतीय उत्पादों को महंगा करने की कोशिश कर रही हैं.