वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का शुभारंभ हुआ, जिसका लक्ष्य क्रिएटिविटी का एक ग्लोबल इकोसिस्टम बनाना है। इस अवसर पर 'क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड' का आह्वान करते हुए कहा गया कि भारत की कहानियों को दुनिया तक ले जाने का यही सही समय है। भारत में ऑरेंज इकोनॉमी (कंटेंट, क्रिएटिविटी, कल्चर) के उदयकाल, ग्लोबल कोलैबोरेशन की आवश्यकता और क्रिएटिव रिस्पॉन्सिबिलिटी पर भी जोर दिया गया।