सीपी राधाकृष्णन देश के उप राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें कुल 452 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. इस चुनाव में 15 वोट अवैध घोषित किए गए, जिस पर इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच चर्चा तेज है. इंडिया ब्लॉक का दावा था कि उनके पास 315 वोट थे, लेकिन उन्हें 300 वोट ही मिले और 15 वोट अवैध हो गए. वहीं, एनडीए को उम्मीद से 14 अतिरिक्त वोट मिले.