भारत को लेकर पाकिस्तान की साजिश हमेशा से ही जारी है. पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने एक सुरंग का खुलासा किया है. ये सुरंग पाक सीमा से महज 150 मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा में मिली है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों ने इसे घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया होगा. इसीपर आजतक संवाददाता सुनील जी भट्ट पाक घुसपैठ की इस साजिश की सुरंग को कोने कोने से दिखा रहे हैं. देखें ये वीडियो.
BSF detects suspected tunnel near India Pakistan border in J&K’s Samba district ahead of Amarnath yatra. Watch this video to know more.