भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्व में डीजीएमओ स्तर पर हुई बातचीत के तहत तय सीजफायर की समय सीमा आज 18 मई को समाप्त हो रही है. इसी परिप्रेक्ष्य में, दोनों देशों के डीजीएमओ आज एक बार फिर महत्वपूर्ण वार्ता करने जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य 'एसी की चामे की रणनीति' पर विचार-विमर्श करना और आगे की कार्य योजना तय करना है.