मैदानों से पहाड़ों तक बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. देहरादून और हरिद्वार शहर जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है, जिससे वाहन इसकी चपेट में आ रहे हैं. देहरादून के शिमला बाईपास इलाके में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे कार सवार की जान पर बन आई.