संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा जारी है. विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में वोटों को हटाने का काम किया जा रहा है. सत्ता पक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और स्वतंत्र संस्था है, जिस पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती.