इजराइल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) द्वारा ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने से मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। इस संकट के बीच, जनरल दयाल ने कहा कि 'भारत को प्रोएक्टिव होना पड़ेगा, भारत को पीस इनिशिएट करनी पड़ेगी,' क्योंकि भारत के व्यापक हित इस क्षेत्र से जुड़े हैं। चर्चा में अमेरिका की नीतियों, ईरान के साथ भारत के संबंधों और वैश्विक शांति की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।