आज यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति सरपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है. इस विशेष अवसर पर, प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने पूरी बीच पर राधाकृष्णन की एक तस्वीर बनाई. इस सैंड आर्ट के माध्यम से उन्होंने राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की.