बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान दाना की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. शुक्रवार रात 2 बजे तट के पास ओडिशा से टकराएगा. यह तूफान ओडिशा समेत 7 राज्यों को प्रभावित कर सकता है. ज़बरदस्त हवाएं और मूसलाधार बारिश का असर होगा. लोग इस तूफान से चिंतित हैं और डर है कि यह जीवन को किस प्रकार प्रभावित करेगा.