स्पाइस जेट की फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस लौटना पड़ा है. आजकल विमानों में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, कभी विमान उड़ान नहीं भर पाता तो कभी वापस लौट आता है. 12 जून के हादसे के बाद एयरलाइन कंपनियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती हैं और अत्यधिक सावधानी बरत रही हैं.