अखिलेश यादव ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखी. बोलते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है, सत्ता पक्ष के लोगों को कोई बधाई नहीं दे रहा है. मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है. ये लाइनें बीजेपी के लिए कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है. सेना के शौर्य पर हमें गर्व है.