दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बद से बदतर हैं. ये सख्त टिप्पणी देश की सबसे बड़ी अदालत की है. सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई. 3 दिनों के भीतर कोरोना से निपटने को लेकर उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट मांग ली. कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी और मास्क दोनों जरूरी हैं. दिल्ली सरकार ने बेपरवाहों पर नकेल कसने के लिए जुर्माना 500 से 2000 कर दिया. अब भी कई ऐसे हैं, जिनका जोर सिर्फ मुंह दिखाई पर ही है. दिल्ली ही नहीं बाकी राज्यों में भी कोरोना फिर से पैर फैला रहा है. हालात बिगड़ते देख राजस्थान और गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू का फैसला किया. मुंबई में भी फिर से रोज कोरोना के हजार मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सीएम ने तो कोरोना को लहर नहीं बल्कि सुनामी बता दिया. देखिए खास कार्यक्रम.