जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधार किए गए हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (2022 से) के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा, कि अगर टैक्स घटा दिया गया है तो स्वाभाविक है. इसका मतलब है कि इनका जो दाम है वो घट जाएगा. यही तो प्रयास है हमारी. वहीं, तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर टैक्स 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया गया है. अमेरिकी टैरिफ और जीएसटी बदलावों के बीच सीधा संबंध नहीं है। शराब जैसे कुछ उत्पाद अभी भी राज्यों के दायरे में हैं.