संसद में राहुल गांधी के माइक बंद करने के आरोपों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस हुई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता, जबकि सत्ता पक्ष ने इसे गलत बताया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्पष्ट किया कि उनके पास ऐसा कोई स्विच नहीं है जिससे माइक बंद किया जा सके. बहस में मणिपुर हिंसा, महंगाई, किसानों के मुद्दे, नीट पेपर लीक, महिला सम्मान और बेरोजगारी जैसे विषयों पर चर्चा की मांग उठी.