बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और किसानों को मुआवजे पर जोर दिया गया है. 48 ट्रकों में राहत सामग्री उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब भेजी जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि भी साथ हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता मिले.