15 साल की बच्ची के दिल में एक ख्वाहिश थी, अपना बचपन का घर देखने की. ये बच्ची बंटवारे के वक्त परिवार के साथ पाकिस्तान से भारत आ गई थी. अपने घर जाने का सपना देखते-देखते 90 साल की हो गईं रीना वर्मा की अब जाकर वो ख्वाहिश पूरी हुई है. दरअसल, पुणे की रहने वाली रीना 15 साल की उम्र में पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अपने घर को बंटवारे के वक्त छोड़कर परिवार के भारत आ गईं थीं. अब 75 साल बाद वो पहली बार अपने पुश्तैनी घर में जा पाईं हैं. उस घर में अब रह रहे लोगों और गली के बाशिंदों ने भी रीना का दिल से स्वागत किया. देखें ये रिपोर्ट.
Reena Verma, a resident of Pune reached her ancestral home in Rawalpindi, Pakistan after 75 years. During the partition, at the age of 15 she came to India with the family.