फुलवारी शरीफ में एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई चंदन मिश्रा हत्याकांड में शूटआउट को लीड करने वाले तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस इलाके से अब तक कुल चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.