पहलगाम हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह खुफिया एजेंसियों की विफलता थी. देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता. देश जवाब चाहता है. तसल्ली चाहता है कि सच उससे छिपाया नहीं जाएगा. देश जानना चाहता है कि उस दिन अप्रैल 22, 2025 को क्या हुआ? और क्यों हुआ?