देश के प्रथम व्यक्ति राष्ट्रपति का बॉडीगार्ड बनना किसी सौभाग्य से कम नहीं होता. ये टुकड़ी होती है जो गणतंत्र दिवस या फिर राष्ट्रपति भवन में किसी खास मौके पर राष्ट्रपति के साथ साये की तरह चलने वाले घोड़ों के साथ राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होती है. इन्हें 'प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड्स' कहा जाता है. प्रेसीडेंट्स बॉडीगार्ड यानी पीबीजी जितने खास होते हैं उतने ही खास होते हैं उनके घोड़े. खास नस्ल के इन घोड़ों की ऊंचाई, लंबाई और वजन कितना होगा, ये भी देखा जाता है. खास बात ये हैं कि इनकी ट्रेनिंग के लिए कभी भी चाबुक का इस्तेमाल नहीं किया जाता. जानिए इन घोड़ों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Being the bodyguard of the President of the country is a very important and proud task. This is a troop that is deployed on Republic Day or on any special occasion in Rashtrapati Bhavan along with the horses like a shadow with the President. They are called 'President Bodyguards' or PBG. Know some interesting things related to PBG's horses.