26 जनवरी के मौके पर मजबूत किले में तब्दील हो गई है दिल्ली. मंगलवार को राजपथ पर समारोह का आयोजन होगा. उसे देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हैं. दूसरी ओर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. किसानों से बातचीत कर पुलिस ने 3 रूट की मंजूरी दी है.
राजपथ तैयार है दुनिया को अपना दम दिखाने के लिए. इस बार 26 जनवरी को राजधानी में डबल परेड है. एक ओर राजपथ पर झांकी दिखेगी तो दूसरी ओर कृषि कानून के खिलाफ हल्ला बोल रहे किसान ट्रैक्टर मार्च के जरिए तिरंगे को सलाम करेंगे. किसानों की तैयारी जबरदस्त है. पंजाब हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों के किसानों का भी साथ मिला है. ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली दस्तक दे रहे हैं. देखें बेहद खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.