‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अपने संबोधन में शाह ने आजादी के बाद से देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 36,250 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.