छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता उन छात्रों से मिलने पहुंचे हैं, जिनकी पुलिस ने पिटाई की थी. कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने छात्रों से मुलाकात के बाद बताया कि सरकार ने जिस बर्बरता से छात्रों को मारा, उनकी हड्डियां टूट गईं और खाल उधड़ गई.