केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक की वकालत करते हुए कहा कि नैतिकता के मानक चुनाव में हार-जीत से नहीं बदलते और जेल से सरकार चलाने पर रोक लगाने का प्रावधान इस बिल में है. विपक्ष ने इसे विरोधी दलों को अस्थिर करने की साजिश बताया, कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति में शामिल होने की बात कही, जबकि टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने इससे इनकार किया.