पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के सात दिन बाद जांच तेज हो गई है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. NIA जांच में लश्कर के आतंकी हाशिम मूसा को मास्टरमाइंड माना गया है और उस पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं और क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया गया है.