देश में सैन्य अभियानों, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर तीखी बहस संसद में जारी है. विपक्ष ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछे, जिसमें पांच भारतीय विमानों के नुकसान और ऑपरेशन को दो दिन तक रोके जाने का मुद्दा उठाया गया. विपक्ष ने विदेश मंत्री पर देश की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया और कहा कि चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं, जो भारत की विदेश नीति की विफलता है.