भारत में बूस्टर डोज लगने की एक और वजह हाल में आई स्टडी को बताया जा रहा है, जिसमें 6 महीने के अंदर ही वैक्सीन का असर कम होने का दावा किया गया. भारत में इस साल 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. इस तरह देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, फ्रंट लाइन वर्कर ऐसे हैं जिन्हें टीका लगे 6 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. यानी अगर इन सभी लोगों में वैक्सीन का असर कम हो गया होगा तो फिर ओमिक्रॉन का ये नया खतरा देश के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. हालांकि सरकार ने संकेत दिया है कि वो बूस्टर डोज पर जल्द नीति ला सकती है.
With the emergence of Omicron and its virulence yet uncertain, concerns have emerged about whether a third dose of COVID vaccines should be administered in India. Watch the video for more information.