भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर सांसदों की तुलना कथित तौर पर आतंकियों से करने का आरोप लगाया. जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा, 'सेना के शौर्य पर सियासत करते हैं वर्दी की कीमत क्या जाने तूनी मांग को इंसाफ दिला न सके सिंदूर की कीमत क्या जाने'.