केंद्र सरकार की तरफ से NTA को क्लीन चिट दी जा रही है, जिसपर छात्र और विपक्ष सवाल उठा रहे हैं. पूछ रहे हैं कि बिना जांच के कैसे NTA को क्लीन चिट सकते हैं. छात्रों ने इस मामले की जांच की मांग की है. छात्र सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.