कथावाचक विवाद पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. एक बयान में घटना की तुलना सीता हरण से की गई, वहीं कहा गया कि "जाति ना पूछो साधू की पूछ लीजिए ज्ञान मोल करो ना तलवार का ना तो पड़ी रही हिंदू मया". इटावा में ग्रामीणों पर हमले के प्रयास के बाद पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.