भारत ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. एक साल के अंदर देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगा दिए गए. ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. देश में कोरोना वैक्सीन का सौ करोड़ का डोज लगना एक कामयाबी की मंजिल पर पहुंचना है, पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा. पीएम ने देश को संबोधित किया लेकिन आने वाले त्योहारों के मौके को लेकर सावधान भी किया, मास्क को लेकर चेताया भी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में भारत की क्षमता पर सवाल उठ रहे थे लेकिन वैक्सीनेशन अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का जीवंत उदाहरण बन गया. देखें इस बारे में क्या बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.