Mu'izz ad-Din Muhammad Ghori के समय का एक सोने का सिक्का लंदन में 22 अक्टूबर को नीलाम होने जा रहा है. माना जा रहा है कि ये सोने का सिक्का दो से तीन लाख पाउंड के बीच नीलाम हो सकता है. ये सोने का सिक्का 1205 AD के आसपास का है. मोहम्मद गौरी को हिंदुस्तान में मुस्लिम शासन की नींव रखने के लिए जिम्मेदार माना जाता है