पहाड़ों पर मानसून का सैलाबी सितम जारी है, जिससे लगातार बारिश और नदियों में उफान के कारण कई इलाके संकट में घिरे हुए हैं. उत्तराखंड के बागेश्वर, हिमाचल के हरमौर और कश्मीर के गुरज सहित कई क्षेत्रों में लोग जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. रियासी जिले के महौर इलाके में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच मासूम बच्चे भी शामिल थे. कई मकान मलबे की चपेट में आ गए और कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.