ट्रैक पर देश की उड़ान में पंख लगाने वाले 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह नहीं रहे. 91 साल की उम्र में कोरोना को हरा कर वो जिंदगी की जंग हार गए. चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दिया था. फ्लाइंग सिख मिल्खा के निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी किया है. मिल्खा सिंह ने अपने जीवनकाल में खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पर कई बार सवाल उठाए. इस Video में देखिए अर्जुन पुरस्कार को लेकर क्या थी उनकी नाराजगी.
Milkha Singh, the Flying Sikh, breathed his last in Chandigarh on Friday night. He was 91. Milkha Singh had tested positive for Covid-19 last month. During his lifetime, Milkha Singh has repeatedly questioned the prestigious Arjuna Award given to sportspersons. In this video see what he said about Arjuna Award.