मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि अब खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जायेगा. हॉकी के 'जादूगर' कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के अविश्वसनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ये काम बहुत पहले ही होनी चाहिए. खेल के अवार्ड्स का नाम तो खिलाड़ी के नाम से ही होना चाहिए. देखें हिमांशु मिश्रा की ये रिपोर्ट.