उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. त्याग पत्र पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई भूमिकाओं में देश सेवा की है. विपक्षी दलों ने धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाए, जबकि बीजेपी ने कहा कि किसी के स्वास्थ्य पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और उन्हें आराम की जरूरत है.