IRCTC Ramayana Circuit Train: भगवान राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए IRCTC ने 'Dekho Apna Desh' कार्यक्रम के तहत 'Shri Ramayana Yatra' की शुरुआत की है. Tourists के उत्साह को देखते हुए IRCTC ने 7 november के बाद एक और trip का फैसला किया है. Shri Ramayana Yatra second trip 12 december से शुरू होगी. यह यात्रा 17 days की होगी और यात्रा के दौरान tourists Ramlala और Hanuman Garhi के साथ-साथ Sita जन्म स्थान और Kashi Vishwanath के भी Darshan कर सकेंगे. IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा religious tourism को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही Shri Ramayana Yatra के लिए tourists ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. इस यात्रा के लिए first train Delhi के Safdarjung railway station से 7 नवंबर को रवाना हुई. जो पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण religious places का भ्रमण व दर्शन कराएगी. इस tourist train की सभी सीटें पर्यटकों द्वारा reserved कराई जा चुकी हैं. यही वजह है कि IRCTC ने एक बार फिर 12 december से new trip का plan किया है. यह यात्रा कुल 17 दिनों में पूरी होगी. यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान Ayodhya होगा. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 kilometers की यात्रा पूरी की जाएगी. देखें ये वीडियो.