सैन्य कार्रवाइयों का श्रेय सरकार को मिले या सेना को, इस पर बहस हुई. एक वक्ता के अनुसार, 'हमने घुस के मारा आपने नहीं मारा देश की सेना बहादुर सेना ने मारा है'. चर्चा में POK हासिल करने के संदर्भ में सवाल, विदेश नीति की स्थिति और 'फेक न्यूज़' के आरोप भी उठे.