पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने अपने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में करवर तट के पास तैनात किया है। इस पोत का 75% हिस्सा स्वदेशी है और इसके निर्माण में प्रयुक्त विशेष स्टील भी भारत में डीआरडीओ और सेल द्वारा विकसित किया गया, जिसके बारे में एक अधिकारी ने 2016 की रिपोर्ट में कहा था, 'थोड़ा डिले हुआ लेकिन फायदा ये हुआ कि अब सारे जहाज जो बनते हैं इंडिया में वाशरिप्स वो उसी स्टील से बनते हैं।' यह विमानवाहक पोत 29 'के' लड़ाकू विमानों, ब्रह्मोस व बराक मिसाइलों से लैस है।