भारतीय नौसेना में आज INS विक्रांत शामिल हो गया. 43 हजार टन वजनी ये जहाज एयरक्राफ्ट कैरियर है, जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना है. इसमें 2200 कंपार्टमेंट हैं और एक बार में 1600 से ज्यादा नौसैनिक रह सकते हैं. INS विक्रांत के आने से हिंद महासागर में भारत की ताकत और बढ़ गई है. देखें पॉपुलर न्यूज.