विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अमेरिका द्वारा लगाए गए मनमाने टैरिफ पर भारत के रुख को स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से 50% टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भारत अपने स्टैंड पर कायम है. कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि दुनिया में परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन छोटे मोटे तूफानों से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा.