भारत का मत एक दम स्पष्ट है, 'टेरर और टॉप एक साथ नहीं हो सकते'. पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज़्म और पाक ऑक्युपाइड कश्मीर (पीओके) पर ही होगी. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यह भी कहा गया कि शांति का मार्ग शक्ति से होकर जाता है.