भारतीय नौसेना अपनी समुद्री और हवाई ताकत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. हाल ही में, गोवा के आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे पर नौसेना की दूसरी MH-60R 'रोमियो' मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन INAS 335 (जिसे ओस्प्रे भी कहा जाता है) को औपचारिक रूप से कमीशन्ड किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने की, जिनकी मौजूदगी ने इस समारोह की गरिमा को और बढ़ाया. यह कदम नौसेना की क्षमताओं को और भी मजबूत करेगा और देश की समुद्री सुरक्षा को बेहतर बनाएगा.