भारत-चीन के 1962 के युद्ध के ठीक पांच साल बाद 1967 में चीन ने ऐसी ही हिमाकत की थी. सितंबर महीने में नाथू ला क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच ऐसा ही टकराव पैदा हो गया था. इस दौरान चीन ने भारत को हवाई हमले की धमकी दे डाली. लेकिन भारतीय सेना डरी नहीं और चीनी सेना का डटकर सामना किया. देखें ये वीडियो.